Tuesday, January 11, 2011

भारतीय गौ विज्ञान परीक्षा 15/10/2012 को

देशी गौवंश के आर्थिक, सामाजिक, धर्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक, वैज्ञानिक महत्व की जानकारी कराने के उद्धेश्य से गौरक्षार्थ आयोजित होने वाली ‘भारतीय गौविज्ञान परीक्षा’ हेतू पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 30/09/2012 है। पंजीकरण हेतू निकट की स्कूलों में प्रधानाचार्य से सम्पर्क करें।

इस परीक्षा में कक्षा 6 से उपर के सभी छात्रा, महिला-पुरूष, आम व्यक्ति भाग ले सकते है। परीक्षा आयोजन के ईच्छुक गौभक्त शिक्षक, स्कूल संचालक और कार्यकर्ता अधिक जानकारी के लिए मो.- 094140.13214 पर या निम्न पते पर सम्पर्क करें। 

सुरेश कुमार सेन, राष्ट्रीय संयोजक
बी-324, सुभाषनगर, भीलवाड़ा ;राज.- 311001
मो.-094140.13214